बदायूं, दिसम्बर 5 -- बदायूं। ढाबे के बाहर खड़ा ट्रक चोरी होने के मामले में जेएम कोर्ट-द्वितीय के आदेश पर मुजरिया थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बरेली जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के सिथौरा गांव के रहने वाले ओमपाल पुत्र रामप्रकाश ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह अपने भाई धीरज के ट्रक पर ड्राइवर हैं। 30 अगस्त 2025 को मक्का भरकर मंडी ले जाने के लिए वह उझानी होते हुए गांव कौल्हाई को रवाना हुए थे। मुजरिया से डेढ़ किलोमीटर दूर एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके और ट्रक वहीं खड़ा कर दिया। खाना खाकर जैसे ही वे ट्रक लेने वापस पहुंचे, तो ट्रक वहां नहीं था। इसके बाद उन्होंने काफी तलाश की, लेकिन ट्रक का कोई पता नहीं चला। उन्होंने मुजरिया थाना पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और कहा कि हम...