सुल्तानपुर, सितम्बर 3 -- सुलतानपुर। जौनपुर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह बुधवार को एफटीसी राकेश की कोर्ट में हाजिर हुईं। दुराचार के एक मामले में कोर्ट ने उनका साक्ष्य दर्ज किया। अमेठी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी का अपहरण, दुराचार और गाली गलौज कर अपमानित करने का मुकदमा आरोपी राजू पुत्र विन्ध्यादीन पर विचाराधीन है। 25 अक्टूबर 2017 की रात हुई घटना के बाद तत्कालीन गायनोलॉजिस्ट लक्ष्मी सिंह ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण किया था। वह इस समय जौनपुर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी हैं। बुधवार को अदालत में हाजिर आने पर उनका बयान दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...