मोतिहारी, दिसम्बर 24 -- घोड़ासहन। घोड़ासहन अंचल प्रशासन के द्वारा बुधवार को लौखान ग्राम में खेसरा संख्या-2784 को अतिक्रमित कर बनाये गये घरों को ध्वस्त कर दिया गया। उक्त भूखंड पर बिगन राय व भगवान राय के द्वारा 1.20 डिसमिल, अकबर अली, जाफिन अली व सफी मोहम्मद के द्वारा 3.90 डिसमिल, रहमतुल्लाह द्वारा 1.10, शमशुल मियां के द्वारा 0.51 डिसमिल व फरमान मियां के द्वारा 1.83 डिसमिल भूमि पर घाराबंदी कर झोंपड़ी बनाया गया था। ग्रामीण जान आलम की शिकायत के आधार पर अंचल कार्यालय में चले अतिक्रमण वाद संख्या-7/2025-26 के तहत यह कारवाई की गयी। सीओ आनन्द कुमार ने बताया कि ठंड के मौसम में बच्चों की असुविधा को देखते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए एक दो माह की मुहल्लत देने का भी प्रस्ताव दिया गया था। लेकिन सम्बंधित पक्षों के बीच सहमति नहीं बन सकी। मौके पर एस आई रविन्द्र ...