मऊ, अगस्त 4 -- पूराघाट। थाना कोपागंज में जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ के कोर्ट के आदेश पर विकास कार्य कराने के लिए दिए गए पत्रावली पर स्वीकृति न देने और जातिसूचक गाली देने के आरोप में अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दर्ज एफआईआर में इंदारा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र कुमार गोयल ने आरोप लगाया है कि उनके प्रस्ताव पर शहीद मार्ग इंदारा से रामानंद के घर तक पिच कार्य के लिए टेण्डर निकालकर 27 मार्च 23 को अभियन्ता जिला पंचायत द्वारा कार्यादेश निर्गत किया गया था, साथ ही अन्य कार्यों की पत्रावली भी जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने स्वीकार नहीं किया। इसकी शिकायत 8 अप्रैल 25 को थाना कोपागंज में किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुआ। इसके बाद न्यायालय की शरण लेने पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्...