बाराबंकी, फरवरी 21 -- हैदरगढ़। अदालत के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ के साथ एससी एसटी में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र की टिभुईखेड़ा मजरे रामनगर गांव निवासी दिव्यांग युवती ने तहरीर में कहा कि गांव के बाहर वह शौच करने गई थी। इसी दौरान गांव के ही बबलू व पड़ोसी गांव निवासी जीतू सिंह ने दिव्यांग युवती के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया।असफल होने पर मारपीट की। घटना के बाद पीड़िता परिजनों के साथ कोतवाली हैदरगढ़ पहुंची। सुनवाई न होने पर उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...