संभल, जून 22 -- कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में छेड़छाड़ व लूटपाट के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने कोर्ट में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी मोहल्ले में ही परचून की दुकान है। 12 अप्रैल को सुबह सात बजे करीब वह अपनी दुकान पर बैठी थी। तभी मोहल्ले के ही कुछ लोग उसकी दुकान में जबरन घुस आए और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए मारपीट की। दुकान में भी तोड़फोड़ की और गल्ले में रखे 2720 रुपये लूट लिए। विरोध करने पर एक आरोपी ने चाकू से सिर पर हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गई। चीख-पुकार करने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए। लोगों को आता देखकर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रभारी निरीक्षक ...