हमीरपुर, जनवरी 21 -- राठ, संवाददाता। युवती के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने वाले सगे भाइयों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। जिससे आहत पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर सगे भाइयों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के अकौना गांव निवासी युवती ने बताया कि 25 अक्टूबर 2025 शाम 5:30 बजे घर पर अकेली थी। तभी पड़ोसी भूपेंद्र घर के अंदर घुसा आया और बुरी नीयत से उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। मना करने पर गाली गलौज कर दी। शोर मचाने पर बहनें आ गई तो आरोपी ने उसे और बहनों को जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया। कुछ देर बाद आरोपी का भाई महेंद्र घर आया और गाली गलौज करने लगा। मना करने पर उसने उसका सिर दीवाल में पटक दिया। शोर सुनकर परिजन आए तो आरोपी महेंद्र ने उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की। शिकायत करने पर जान से ...