गाज़ियाबाद, जुलाई 21 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा थानाक्षेत्र में छेड़छाड़ व जानलेवा हमले के करीब दो माह पुराने मामले में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। शिकायकर्ता ने बताया कि पड़ोसी जावेद व उसके भाई समीर ने उनकी बेटी से छेड़छाड़ की थी। विरोध करने पर उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। इसके कुछ दिन बाद 23 मई को जावेद, समीर, जुनैद, इब्राहिम व कमर जहां ने लाठी-डंडे व चाकू से उनके बेटे पर हमला कर दिया। शोर सुनकर वह बेटी के साथ पहुंचे तो उनसे भी मारपीट की गई। उनकी बाजू में चाकू लगा, जबकि बेटे के सिर में आठ टांके आए। इसके अलावा बेटी भी गंभीर रूप से घायल हुई। सभी का तुरंत मेडिकल हुआ और उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। आरोप है कि पुलिस ने दूसरे पक्ष की रिपोर्ट दर्ज कर ली, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की। इसीलिए उन्हें कोर्ट में याचिका डालनी पड़ी। एसीपी ...