बस्ती, सितम्बर 29 -- बस्ती। पुरानी बस्ती पुलिस ने छेड़खानी व बलवा के मामले में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता महिला ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी बेटी का तलाक हो चुका और वह अपनी तीन साल की बच्ची के साथ रहती है। आरोप है कि गत 13 को सुबह करीब दस बजे बच्ची घर से स्कूल जा रही थीं। रास्ते में वहीदुर्रहमान ने उसका हाथ पकड़ लिया और घसीटते हुए अपने घर ले गया। उसके साथ अश्लील हरकत की। नातिनी की आवाज सुनकर घर से बाहर आई तो देखा कि वह आरोपी के घर से बाहर आ रही थी। उसने आपबीती बताई। इसकी उलाहना देने पर आरोपी व अन्य ने उनके घर में घुसकर मारपीट की और जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी वहीदुर्रहमान समेत पांच पर पॉक्सो, छेड़खानी, बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...