महाराजगंज, फरवरी 15 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम बैदौली में 16 महीने पहले हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ बलवा का मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम बैदौली निवासी रमाशंकर द्वारा कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि 17 अक्तूबर 2023 को उसके गन्ने के खेत में गांव के कुछ लोग गन्ना की फसल काटकर चुरा रहे थे। उसने जब देखा तो मना किया। इस पर वे लोग एक राय होकर उसके घर आए और गाली देते हुए लाठी डंडा से मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने संतोष, नागेन्द्र, रामप्रीत और तीन महिलाएं सभी निवासी बैदौली के खिलाफ बलवा और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसओ गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस...