बदायूं, नवम्बर 14 -- बदायूं, संवाददाता। न्यायालय एडीजे पंचम/विशेष न्यायाधीश (दप्रक्षे) के आदेश पर सहसवान कोतवाली पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मकान खरीद और खनन टेंडर के नाम पर ठगी, असलहों के बल पर मारपीट व 10 लाख रुपये हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि आरोपियों ने पहले सौदे का झांसा देकर मकान का कब्जा नहीं दिलाया और बाद में धमकाकर नगदी हड़प ली। कोतवाली व कस्बा सहसवान के दहलीज मोहल्ले एवं हाल निवासी सदर कोतवाली सोथा मोहल्ला के रहने वाले अब्दुल खालिक पुत्र वाजिद हुसैन ने न्यायालय एडीजे पंचम/विशेष न्यायाधीश (दप्रक्षे) के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 15 जून 2023 को उत्तराखंड में मकान खरीदने के उद्देश्य से मो. शकील उर्फ तस्लीम पुत्र मुख्त्यार निवासी कुंडा थाना टांडा जिला रामपुर, रहीश अहमद पुत्र शफीक निवासी मोह...