फतेहपुर, दिसम्बर 19 -- विजयीपुर,संवाददाता। किशनपुर थाना के किशनपुर कस्बा निवासी रावेंद्र यादव की मौत पर कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पीड़ित परिवार ने सुनवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली थी। किशनपुर कस्बा के अहिराना बहिराना मोहल्ला निवासी कल्लू यादव ने बताया था कि बेटा रावेंद्र यादव आठ अक्टूबर को किशनपुर रावण वध के बाद महावतपुर असहट गांव गया था। जहां पहले से तैयारी किए बैठे असहट गांव की संपतिया देवी, सुधा देवी, किरन देवी, कुंजी निषाद, छोटू निषाद और प्रेम निषाद ने फंदे पर टांग कर मारा पीटा। जिसकी हालत बिगड़ गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे और रावेंद्र को गंभीर हालत में अस्पताल ले गए। अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। शिकायत के बाद भी थाने में सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट में प्रार्...