इटावा औरैया, दिसम्बर 3 -- सैफई। नगला भूटा में प्लाट विवाद के दौरान हुई मारपीट के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन नामजद और तीन अज्ञात सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। ग्राम निवासी बृजेन्द्र ने बताया कि 11 अक्टूबर की सुबह वह अपने प्लॉट पर चारा डाल रहा था तभी गांव के नरेश, उनकी पत्नी रेखा, पुत्र अभिनय और तीन अज्ञात व्यक्ति लाठी-डंडे लेकर आए और मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर पहुंचे उसके पिता, मां और भाई को भी अपशब्द कहे गए। शिकायत के बावजूद मामला दर्ज न होने पर पीड़ित ने अदालत में अर्जी दी, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...