प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 14 -- देहात कोतवाली के खजोहरी गांव निवासी अशर्फीलाल सरोज की पत्नी अनीता देवी ने कोर्ट के आदेश पर छह लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले और छेड़खानी का केस दर्ज कराया है। 20 अक्टूबर की शाम रवि शौच जा रहा था। इस दौरान रास्ते में मौजूद छह लोगों ने उसे लाठी और रॉड से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इससे वह बेहोश हो गया। अनीता बीच बचाव को दौड़ी तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया और उसके कपड़े फाड़ दिए। अनीता ने कोर्ट के आदेश पर गांव के ही राजेश, अजय, पवन, राकेश, कुनाल और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...