कौशाम्बी, अप्रैल 27 -- कोखराज थाना क्षेत्र के काकराबाद निवासी बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि वह इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। काल्विन रोड सिविल लाइंस प्रयागराज में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं। पीड़ित की मानें तो दो फरवरी 2021 को पिता शिवआसरे व मां की नौ दिसम्बर 2024 को मौत हो गई थी। काकराबाद गांव के मकान में ताला बंद रहता था। आरोप है कि 19 फरवरी 2025 को भयाहू साधना पत्नी सुशील कुमार ने पड़ोसी मोहित पटेल व अपनी बुआ की बेटी ज्योति पुत्री कुंजीलाल निवासी कनेहटी थाना फूलपुर जिला प्रयागराज के साथ मिलकर बंद मकान का कटर से ताला तोड़ दिया। इसके बाद भीतर रखा 60 हजार रुपया नकद, लाखों रुपया कीमत का गहना, बर्तन, अनाज आदि घरेलू सामान निकालकर अपने घर में रख लिया। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित अपनी पत्नी के साथ मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उस...