प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 23 -- कुंडा, संवाददाता। नवाबगंज थाना क्षेत्र के परियावां गांव निवासी मो. सलीम ने न्यायालय में वाद दायर किया। उसके भाई मो. शहिद का निकाह रहनुमा बानो उर्फ नाजो निवासी सरदारगंज गदागंज रायबरेली के साथ 16 मई 2022 को हुई थी। उसका भाई बाहर शहर में रहता है। 9 सितम्बर 2024 को उसके घर एक अज्ञात महिला आई तो उसकी पत्नी ने पूछा तो रहनुमा ने बताया कि उसकी सहेली है। वह महिला के साथ निकली तो फिर नहीं लौटी। इसके बाद पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी गई। दूसरे दिन वह खोजबीन करने उसके मायके जा रहा था तभी रास्ते में रहनुमा के भाई शौकत अली, दिलशाद मिल गए। पूछने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। 12 सितम्बर 2024 को उसकी पत्नी मायके जाने को जेवरात निकालने गई तो आलमारी में रखे 55 हजार रुपये नकद, लाखों के सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। आरोप ...