मुरादाबाद, अक्टूबर 24 -- - कोतवाली क्षेत्र का मामला, भगतपुर निवासी अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा मुरादाबाद। कोतवाली पुलिस ने ठाकुरद्वारा के गांव घोटो वाली मढ़ैया निवासी मुरारी सिंह और तीन अज्ञात के खिलाफ मारपीट, लूट और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। यह मुकदमा भगतपुर के गांव कुकरझुंडी निवासी अधिवक्ता ब्रजपाल सिंह की तहरीर पर लिखा गया है। जिसमें उन्होंने जमीन की रंजिश के कारण हमला कर लूट करने का आरोप लगाया है। दर्ज रिपोर्ट में भगतपुर के गांव कुकरझुंडी निवासी अधिवक्ता ब्रजपाल सिंह ने बताया कि वह दि बार एसोसिएशन के नामित सदस्य हैं। अधिवक्ता के अनुसार बीते 25 अप्रैल को वह घर से रोजाना की तरह कचहरी जाने के लिए ट्रेन से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरे और सुबह करीब 11 बजे पैदल ही इंपीरियल तिराहे पर पहुंचे। आरोप लगाया कि उसी समय मुरारी सिंह अ...