कानपुर, जनवरी 14 -- मंगलपुर,संवाददाता। जमीन को लेकर हुये विवाद में घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर महिला समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव निवासी प्रमोद ने न्यायालय के जरिए दर्ज कराए मुकदमें में बताया कि उसके बुआ और फूफा पृथ्वीराज गढ़िया थाना क्षेत्र मंगलपुर के कोई संतान नहीं थी। उनके फूफा वायुसेना से सेवा निवृत्त है। इस पर उसके बुआ-फूफा ने अपनी चल-अचल संपत्ति उसकी पुत्री के नाम कर दी है। इस वजह से गांव आना-जाना रहता है। आरोप है कि बीते वर्ष 29 अगस्त 2025 को उसका पुत्र आदित्य अपने बुआ-फूफा के घर गया था। इसी दौरान बुआ-फूफा के पारिवारिक विजय सिंह,वीरेंद्र,भोली देवी व सुमित ने उसके पुत्र के साथ गाली गलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट की। इससे पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया...