उरई, दिसम्बर 16 -- कोंच। चार माह पहले कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम ढाड़ी गांव में मलंगा नाले में डूब कर किशोरी की हुई मौत के मामले में पिता की अदालत में गुहार के बाद कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। कोंच कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम ढाड़ी गांव में बीते चार माह पहले मलंगा नाले में नहाते समय किशोरी की हुई मौत के मामले में आखिरकार पिता दया सागर की अदालत में गुहार पर अदालत ने इसके लिए किशोरी को घर से नहाने के लिए ले जाने और फिर उसकी डूबने से मौत हो जाने के मामले में मस्ताना को जिम्मेदार माना। कोर्ट आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...