हरदोई, मार्च 21 -- पाली, संवाददाता, थाना क्षेत्र के गांव मेहंदीपुर निवासी छबीले ने कोर्ट के आदेश पर गांव निवासी रामप्रताप पर तीन वर्ष की बेटी की गैर इरादतन हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। छबीले ने कोर्ट में दायर किए प्रार्थना पत्र में बताया कि 19 जनवरी 2025 को तीन वर्ष की पुत्री पुच्ची और रामप्रताप की 6 वर्ष की बेटी अंशिका एक साथ खेल रही थी। खेल खेल में दोनों के बीच कुछ कहासुनी होने लगी। उसी दौरान आए रामप्रताप ने पुच्ची को उठाकर सड़क पर धक्का दे दिया। गिरने से सिर व पेट में काफी चोट आ गई। माँ कमलेश्वरी व पत्नी लक्ष्मी ने विरोध किया तब रामप्रताप इलाज कराने की बात कहने लगा। इलाज के दौरान 22 जनवरी की देर रात मासूम पुच्ची की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने 23 जनवरी को शव का पोस्टमार्टम कराया। आरोप लगाया कि पुलिस को तहरीर...