गाजीपुर, जून 21 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के मेन रोड पे पुराने स्टेट बैंक के नीचे स्थित सरकार की ओर से सील की गई दिशा गन हाउस की दुकान शनिवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस व तहसील प्रशासन की निगरानी के बीच खोला गया। नौ शस्त्रधारियों के जमा असलहों को उन्हें वापस सौंपकर पुनः दुकान को सील कर दिया गया। नगर के वाराणसी गाजीपुर मेन रोड स्थित पुराने स्टेट बैंक के नीचे दिशा गन हाउस को कुछ गड़बड़ियों के चलते वर्ष 2019 में सीज कर दिया गया था। सीज करने के समय उसमें सैकड़ों लोगों के लाइसेंसी असलहे बंद थे, जो उन्होंने चुनावों के दौरान या किन्हीं वजहों से जमा किया था। जिसके बाद लाइसेंस धारियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसपर कोर्ट के आदेश पर शनिवार की दोपहर 2 बजे तहसीलदार हिमांशु सिंह, सीओ अनिल कुमार व नायब तहसीलदार विश्राम यादव की निगरानी में दुकान ...