कौशाम्बी, नवम्बर 20 -- मंझनपुर, संवाददाता। कौशाम्बी थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि 21 अक्तूबर 2025 की रात उसकी बेटी गांव स्थित दूसरे घर जा रही थी। रास्ते में पड़ोसी युवक ने अपने साले के साथ मिलकर उसके साथ छेड़खानी की। उस वक्त मौके पर पहुंचे परिजनों ने मामला शांत करा दिया। आरोप है कि थोड़ी देर बाद पड़ोसी अपने परिवार वालों के साथ मिलकर पीड़िता के दरवाजे पर चढ़कर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर पीड़िता के बेटे, भतीजे व जेठ की जमकर पिटाई की। इससे सभी को गंभीर चोटें आईं। बताया कि मामले की शिकायत तभी स्थानीय पुलिस से की गई थी। पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया तो पीड़ित महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। बुधवार को अदालत के आदेश पर कुल नौ नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...