बदायूं, अक्टूबर 30 -- बदायूं, संवाददाता मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद फर्रूखाबाद जिले के अमृतपुर थाना क्षेत्र के एक खनन कारोबारी, थानाध्यक्ष और दरोगा समेत चार लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अब मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट पवन कुमार गुप्ता निवासी हरिबोल कॉलोनी ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि जून 2025 की रात वह अधिवक्ताओं अनूप कुमार सक्सेना, प्रभात सक्सेना, सुधीर कश्यप, राजीव कुमार और ड्राइवर के साथ बदायूं से फर्रूखाबाद की ओर जा रहे थे। रास्ते में अमृतपुर थाना क्षेत्र के नगला हूसा गांव के पास दलवीर सिंह पुत्र शिवदेव सिंह निवासी ग्राम सैंजनी, थाना मूसाझाग, जिला बदायूं, हाल निवासी नगला हूसा द्वारा अवैध खनन कर डंपर से मिट्टी...