कुशीनगर, सितम्बर 12 -- कुशीनगर। कोर्ट के आदेश पर पटहेरवा थाने की पुलिस ने फाजिलनगर में संचालित अल्ट्रा साउंड केन्द्र संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले के विजयीपुर थानांतर्गत पुरैना के मूल निवासी एवं हाल मोकाम फाजिलनगर थाना पटहेरवा निवासी दिवाकर कुमार मिश्र ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में वाद दाखिल किया वह फाजिलनगर में संचालित अमरवा थाना पटहेरवा निवासी उमेश पांडेय के अल्ट्रासाउंड सेंटर में कर्मचारी के रूप में वर्ष 2013 से काम करता था। वर्ष 2020 में अल्ट्रासाउंड सेंटर को और भी अधिक आधुनिक बनाने के लिए दोनों के बीच मौखिक सहमित बनी कि सेंटर में आधुनिक मशीन लगवाने में जो भी खर्च आयेगा दोनों लोग पार्टनर के रूप में रकम का आधा-आधा हिस्सा वहन करेंगे। दिवाकर का आरोप है कि मशीनों की ...