बिजनौर, दिसम्बर 10 -- मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा में भूमि पर कोर्ट के आदेश पर कब्जा दिलाने गई टीम को बैरंग लौटना पड़ा। कब्जा कराने पहुंची टीम को दूसरे पक्ष ने कोर्ट से यथा स्थिति का स्टे थमा दिया। यथा स्थिति का स्टे देख टीम वापस लौट आई। मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा क्षेत्र में बुधवार को 190 वर्ग गज भूमि को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। एक पक्ष जहां भूमि पर अपना मालिकाना हक बताकर कोर्ट के आदेश पर कब्जा मांग रहा है, वहीं दूसरा पक्ष भूमि पर अपना अधिकार जता रहा है। मोहल्ला निवासी रईस अहमद के भतीजे अनवर अहमद ने विगत 30 जुलाई 2025 को कोर्ट के आदेश पर इस भूमि का बैनामा कराया था। बुधवार को वह पुलिस बल के साथ भूमि पर कब्जा लेने पहुंचा। टीम ने जब कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू की, तभी दूसरे पक्ष के चौधरी एडवोकेट नगीना कोर्ट से यथास्थिति का स्टे ऑर्डर ले...