महाराजगंज, सितम्बर 24 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक शख्स के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम सेमरहना निवासी बाबूराम ने कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके गांव में एक प्राचीन मंदिर है। मंदिर के नाम से खेती भी है। मंदिर के सर्वराकार की मौत 10 वर्ष पहले हो चुकी है। इसके पुजारी ध्रुवनारायण है जो मंदिर की देखभाल करते हैं। इस बीच कुशीनगर जिले का एक शख्स जो महराजगंज नगरपालिका में भी रहता है, उसने एक ट्रस्ट बनाकर गांव के एक अन्य व्यक्ति को धोखे में रखकर अध्यक्ष बनाया है। इस बीच पिछले 24 मई 2025 को मंदिर की जमीन से कटाई कराकर रखे गए गेंहू को लेकर विवाद हो गया और वह शख्स उसे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारने को दौड़ाया। इस बीच गांव वालों ने बीच ब...