बिहारशरीफ, फरवरी 16 -- कोर्ट के आदेश पर एसपी ने अरियरी थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड आरोपियों की हाजिरी नहीं लगाने की सूचना थानाध्यक्ष ने छुपाई तो गिरी गाज एसीजेएम ने आरोपियों की जमानत रद्द कर एसपी को दिया था कार्रवाई का आदेश शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोर्ट के आदेश के बाद एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने अरियरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने बताया कि सस्पेंड कर थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जल्द ही अरियरी थाना में नये थानाध्यक्ष की तैनाती की जायेगी। अरियरी थानाध्यक्ष पर गाज अपर मुख्य न्याययिक दंडाधिकारी के आदेश पर गिरी है। एसपी ने बताया कि अरियरी थाना में दर्ज मामले में इटहरा गांव के इंदल यादव सहित चार आरोपियों को हाईकोर्ट से प्रति माह थाना में हाजिरी लगाने की शर्त पर जमानत दी गयी थी। परंतु, जमानत प...