पीलीभीत, नवम्बर 7 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम कैंच निवासी श्रीकृष्ण पुत्र भीम सिंह ने कोर्ट के आदेश पर थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसका भाई सोनू 22 अगस्त 2025 को रात आठ बजे अपने घर के सामने खड़ा था। तभी बाइक चालक राजेश पटेल पुत्र नेमचंद्र निवासी ग्राम सराय सुंदरपुर अपनी बाइक से वहां आया। उसने तेजी और लापरवाही से चलाते हुए उसके भाई को टक्कर मार दी। जिससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके भाई का उपचार हुआ है। इसकी तहरीर गजरौला पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। कोर्ट के आदेश पर गजरौला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...