उरई, मई 1 -- कोंच। संवाददाता महिला को घर में घुसकर मारपीट करने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने और गलत हरकत करने वाले चार लोगों के खिलाफ विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट की अदालत ने कैलिया थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। कैलिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने ग्राम असूपुरा की रहने वाली महिला किशोरी देवी ने न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट की अदालत में गुहार लगाई थी कि 17 मार्च की रात वह घर में थी। तभी उसे खट-पट की आवाज सुनाई दी। उसने दरवाजा खोला तो गांव का दबंग ननकू गुर्जर और राज पंकज व राजू की पत्नी उसके घर के बाहर बनी बीम हथौड़े से तोड़ रहे है।जब उसने विरोध किया तो सभी ने उसे घर के अंदर घुसकर बुरी तरह पीटा। और ननकू गुर्जर व राजू ने उसके साथ गलत हरकत की। पीड़िता ने अदालत को बताया कि जब उसने कैलिया थाना पुलिस को तहरीर दी तो पुलिस ने उसे न...