कौशाम्बी, अप्रैल 22 -- संदीपनघाट के मरधरा मौजा असरफपुर गांव के वृद्ध ने अपने बेटे के सालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मरधरा मौजा असरफपुर निवासी शिवलाल ने नवंबर 2024 में पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि उसके इकलौते बेटे पंकज की शादी अमीन गांव की सुशीला देवी के साथ हुई थी। बेटा कमाई का कोई काम नहीं करता था। बहू घर में काम में कोई सहयोग नहीं करती थी। शादी के एक साल बाद पांच नंवबर 24 को इसी बात को लेकर उसकी बेटे पंकज से कहासुनी हो गई। इससे नाराज बेटा बहू को लेकर अपनी ससुराल चला गया। दूसरे दिन अमनी गांव में उसको प्रधान ने बुलवाया। वह अपनी पत्नी ऊषा देवी व बेटी रंजना व संजना के साथ पहुंचा। वहां पर पहले से बेटे के साले सखाराम, महेश, श्रवण और संतराम मौजूद थे। पहुंचते ही बेटे क...