प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 19 -- लक्ष्मणपुर, संवाददाता। लीलापुर थाने के दांदूपुर पड़ान निवासी अमरावती गौतम पत्नी सालिकराम गौतम ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि दो नवंबर को सुबह जमीन के विवाद को लेकर गांव के ही अरुण, अखिलेश, आकाश, सरल समेत चार लोगों ने पीड़िता व उसके बेटे विपिन कुमार, रंजीत कुमार, भतीजे अविनाश के साथ मारपीट की। आरोपितों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ किया और जानलेवा धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट ने मामले को संज्ञान लिया और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लीलापुर पुलिस को आदेश किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...