मोतिहारी, दिसम्बर 15 -- मोतिहारी, हिप्र.। जिला लोक शिकायत निवारण कोर्ट के आदेश पर डीटीओ कार्यालय में परिवादी को आरसी स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया है। हरसिद्धि थाने के बरमसवा गांव के ओम प्रकाष शर्मा ने परिवाद दायर कर बताया था कि जिला परिवहन कार्यालय से गाड़ी ट्रान्सफर कराई थी। कई माह बीत जाने के बाद भी ऑनर बुक नहीं दिया गया। परिवहन कार्यालय की ओर से उसे परेशान किया जा रहा है। आवेदन के आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी को लोक प्राधिकार नामित करते हुए नोटिस की गई। सुनवाई के दौरान डीटीओ कार्यालय ने 11 दिसम्बर को न्यायालय को प्रतिवेदित किया कि वाहन निबंधन की आरसी खोजबीन की गई। इसी क्रम में यह पाया गया कि उक्त वाहन का आरसी स्मार्ट कार्ड डाकघर से वापस होने के बाद इस कार्यालय को प्राप्त हुआ है। कार्यालय पंजी में हस्ताक्षर करने के बाद आरसी परिवादी को हस...