प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 16 -- बाबागंज, हिन्दुस्तान संवाद। महेशगंज थाना क्षेत्र के राय असकरनपुर गांव निवासी इन्द्र प्रताप सिंह ने उच्च न्यायालय में वाद दायर किया। इसमें बताया कि ग्राम पंचायत की एक जमीन में सरकारी नाली है। नाली के एक ओर आबादी है और दूसरी ओर उसकी जमीन है। कुछ लोगों ने नाली की जमीन पर कब्जा कर नाली का स्वरुप ही खत्म कर दिया। उच्च न्यायालय के आदेश पर रविवार को तहसीलदार अलख शुक्ला, राजस्व निरीक्षक राज किशोर शुक्ल, लेखपाल प्रतीक गुप्ता, ओम प्रकाश, आशीष कुशवाहा की टीम मौके पर पहुंची। पैमाइश कर नाली पर हुए अवैध कब्जे, रखी गई, ईंट छप्पर आदि हटवाया। तहसीलदार अलख शुक्ला ने प्रधान प्रतिनिधि सोहन लाल सरोज को नाली का निर्माण कराने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...