हरिद्वार, नवम्बर 23 -- कनखल क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अदालत में पत्र देकर अलीगढ़ जनपद के ग्राम चुआवाली निवासी जितेंद्र सिंह ने बताया कि उनका भाई सतेंद्र सिंह और बेटा नवीन कुमार दो अगस्त को बाइक से हरिद्वार आए थे। तीन अगस्त तड़के करीब तीन बजे सिंहद्वार फ्लाईओवर के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सतेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। नवीन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि एम्स में ही पुलिस ने पोस्टम...