रुद्रपुर, मई 8 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एक युवक ने अपने भाई की मौत के लिए एक कंपनी में तैनात अज्ञात कर्मी और अधिकारी को जिम्मेदार बताया है। कोर्ट के आदेश पर बुधवार को पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आवास विकासी निवासी रनवीर यादव ने कोर्ट में दिए पत्र में कहा कि उनका भाई राकेश यादव लालपुर किच्छा रोड स्थित कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। बीते 15 फरवरी को उसके भाई को ड्यूटी के दौरान चोट लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। 22 फरवारी को एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान भाई की मौत हो गई। आरोप है कि कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी ने भाई से मारपीट की थी जिससे उसके सिर की हड्डी टूट गई। रुद्रपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...