काशीपुर, फरवरी 19 -- काशीपुर। कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम टीला मझरा निवासी अमरपाल सिंह पुत्र हरि सिंह ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने कहा कि 6 अक्तूबर 2014 की रात उसका भाई सोमपाल सिंह जसपुर के ग्राम नारायणपुर में बहन अर्चना के घर से वापस घर आ रहा था। इस दौरान वह जब शिवहरि प्लाईवुड फैक्ट्री के मोड़ से थोड़ा आगे पहुंचा, तो सामने से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस से उसको जसपुर के सरकारी अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...