बिजनौर, सितम्बर 20 -- चांदपुर। एक तरफ जहां हाई कोर्ट द्वारा तंग गलियों में साप्ताहिक बाजार न लगाने का फरमान जारी हो चुका है, वहीं दूसरी ओर चांदपुर में कोर्ट के आदेश हवाई साबित हो रहे हैं। यहां तंग गलियों में साप्ताहिक बाजार लग रहा है। जिससे यातायात व्यवस्था पर ठप हो रही है। स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर प्रशासन सब कुछ जानने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिससे उनकी कार्य शैली पर सवाल खड़ी हो रहे हैं। नगर के इमामबाड़ा तक बाजार सीमित था। आज इस बाजार ने बड़ा रूप ले लिया है जो अब मोहल्ला मुफ्ती सराय , काजी सराय और शाह चंदन ,तीन मोहल्ले में सड़कों तक फैल चुका है। बाजार के दिन सड़क पर निकलना आसान नहीं है। मोहल्ले में हर घर के सामने सड़क पर बड़ी-बड़ी टेबल लगाकर रोड को संकरा कर दिया जाता है जिस कारण जनत...