शामली, फरवरी 7 -- थानाभवन क्षेत्र के गाव भैसानी इस्लामपुर मे सरकारी भूमि पर न्यायालय द्वारा यथा स्थिति बनाये जाने के आदेश दिए गए है इसके बावजूद ग्रामीणों द्वारा कब्जा करने को लेकर ग्राम प्रधान ने उच्चाधिकारियो से कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित की तहरीर पर फिलहाल सम्बन्धित अधिकारी ने थाना पुलिस को जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिए है। थानाभवन क्षेत्र के गाव भैसानी इस्लामपुर के ग्राम प्रधान आदिल अहमद ने अपर जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र मे बताया कि गांव भैंसानी इस्लामपुर मे स्थित खसरा सं. 937 नया गाटा सं. 1585 की गांव सभा की भूमि को गलत तरिके से चकबंदी मे अपने नाम खतौनी मे चढ़वा लेने को लेकर ग्रामीण हफीजुर्रहमान के साथ जोत चकबन्दी अधिनियम के अंतर्गत न्यायालय मे मुकदमा विचाराधीन चल रहा है। जिसके चलते न्यायालय द्वारा मौके पर यथास्थिति बनाये रखे जा...