रामपुर, नवम्बर 22 -- थाना क्षेत्र में चाकू के बल पर मुंह पर नशे का स्प्रे डालकर तीन लाख रूपए ले जाने की झूठी सूचना देने वाले का पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया है। इसके साथ ही अब कोर्ट के आदेश के बाद ही दो लाख रूपए की रकम दी जाएगी। थाना क्षेत्र के निस्वी गांव निवासी कुंवरपाल ने बताया कि बुधवार रात समय करीब नौ बजे उनके बीवी बच्चे पड़ोस के घर गीतों में चले गए। आरोप है इसी वक्त उनके घर में पांच-छह बदमाश घर में घुस आए। उसके मुंह पर नशे का स्प्रे छिड़ककर बेहोश करने का प्रयास किया। जब बेहोश नहीं हुआ तो चाकू दिखाकर अलमारी में रखे तीन लाख छह हजार लूट लिए थे। जाते वक्त उनके सिर पर प्रहार किया था, जिससे वह बेहोश हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो सच्चाई सामने आ गई। इस दौरान जांच में सामने आया था कि वादी ने शीशपाल पुत्र करन सिंह निव...