बुलंदशहर, नवम्बर 19 -- बुलंदशहर। सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेशों के बावजूद जनपद में सड़कों और चौराहों पर आवारा पशुओं का बेधड़क विचरण जारी है। स्थिति यह है कि शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक आवारा मवेशियों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग अब तक प्रभावी कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर बैठे पशु वाहनों के लिए बड़ी मुसीबत बन चुके हैं। कई बार शिकायतों और निर्देशों के बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कहा था कि सड़कों से आवारा पशुओं को हटाकर सुरक्षित स्थलों पर रखा जाए, मगर जमीनी स्तर पर आदेशों का असर कहीं नजर नहीं आ रहा। जनता का आरोप है कि नगर निकायों और संबंधित अफसरों की उदासीनता के कारण आवारा पशुओं की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। लोग उम्मीद कर रहे है...