हरिद्वार, दिसम्बर 4 -- मां चंडी देवी मंदिर ट्रस्ट प्रकरण में महंत रोहित गिरी महाराज ने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल से आरोपियों के खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोर्ट की ओर से स्पष्ट आदेश के बावजूद श्यामपुर पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। महंत रोहित गिरी महाराज ने आरोप लगाया कि उनकी पूर्व पत्नी गीतांजलि, भवानी नंदन गिरी सहित अन्य लोगों ने सोची-समझी साजिश के तहत उनके घर और मंदिर पर कब्जा करने की कोशिश की थी। उन्होंने दावा किया कि षडयंत्र के तहत फर्जी तरीके से उनका त्यागपत्र तैयार कर प्रस्तुत किया गया। मामले की जानकारी होने पर उन्होंने सभी दस्तावेज और सबूत जुटाकर कोर्ट में पेश किए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...