बाराबंकी, फरवरी 2 -- सुबेहा। प्रधान निर्वाचित होते ही सड़क किनारे स्थित बेशकीमती सरकारी भूमि पर कब्जा करके दुकानें व आवासीय भवन बनाकर खड़ा कर दिया। शिकायत के बाद अदालत ने बेदखली का आदेश देकर प्रधान पर जुर्माना भी लगा दिया। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अदालत आदेश को ठंडे बस्ते में डाल दिया। जिसकी गुहार गांव वासियों ने एक बार मुख्यमंत्री से किया है। मामला परगना सुबेहा स्थित हरचंदपुर गांव का है। बीते पंचायत चुनाव में बाबूलाल हरचंदपुर ग्राम पंचायत के प्रधान निर्वाचित हो गए। सुबेहा गेरावा मार्ग पर स्थित गाटा संख्या 431 जो सरकारी अभिलेखों में यह भूमि बंजर दर्ज है। शिकायतकर्ता महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि कई दशक वर्षों से इस बंजर भूमि पर हमारे परिवार का कब्जा चला आ रहा था। पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद प्रधान बाबूलाल आकर हमसे मिले। बताया क...