अंबेडकर नगर, नवम्बर 18 -- किछौछा, संवाददाता। अपर जिला जज त्वरित प्रथम की अदालत से किछौछा नगर पंचायत चेयरमैन पद का चुनाव निरस्त करने के आदेश के बाद मंगलवार को निकाय कार्यालय में सामान्य तरीके से आफिस के कार्य का संचालन होता रहा। ईओ की मौजूदगी में ऑफिस के दर्जन भर स्टाफ कामकाज को सामान्य तरीके से निपटाते हुए देखे गए। अधिशासी अधिकारी कक्ष में ईओ संजय जैसवार सुबह और दोपहर समेत दोनों पालियों में अपने मातहतों के साथ दैनिक कार्य निपटाते हुए देखे गए। लिपिक कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक अभिषेक कुमार यादव निकाय कर्मचारी राकेश कुमार प्रजापति, सफाई नायक परमेश्वर दत्त पांडेय समेत अन्य स्टाफ के साथ कार्य में लगे रहे। दो चपरासी क्रमश: दिनेश व अंकित सिंह भी नगर पंचायत के कार्यों में लगे रहे। वहीं दूसरी ओर कोर्ट के आदेश के बाद चेयरमैन (निष्कासित) ओंकार गुप्त ...