सासाराम, जून 2 -- सासाराम नगर थाने के दारोगा के वेतन पर कोर्ट ने रोक लगा दी है। दरअसल आदेश के बाद भी प्रोग्रेस रिपोर्ट अदालत में पेश नहीं करने पर सीजेएम सचिन कुमार मिश्रा की अदालत ने दारोगा के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। न्यायालय ने इस संबंध में एसपी और ट्रेजरी ऑफिसर को पत्र जारी करने का भी आदेश दिया है। पत्र में कहा गया है कि सासाराम नगर थाना कांड संख्या 84/23 के संबंध में केस के अनुसंधानकर्ता से प्रोग्रेस रिपोर्ट की मांग 9 जनवरी 25 को ही की गई थी।इसके बाद फिर 13 फरवरी, एक मार्च और 22 अप्रैल को रिमाइंडर भेजा गया था। बावजूद इसके प्रोग्रेस रिपोर्ट अदालत के समक्ष पेश नहीं किया गया। इस पर 27 मई 2025 को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, उसका भी जवाब केस के अनुसंधानकर्ता द्वारा न्यायालय को नहीं दिया गया। मामले को कोर्ट ने काफ...