बस्ती, अप्रैल 22 -- बस्ती, हिन्दुस्तान संवाद। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट विनोद कुमार की अदालत ने कोर्ट के आदेश की अवलेहना करने के मामले में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज को तलब किया है। आदेश में कोर्ट ने 23 अप्रैल को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा है। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने कोर्ट में धारा 173(4) बीएनएसएस के तहत प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया गया था। प्रार्थना-पत्र स्वीकार कर कोर्ट ने थानाध्यक्ष वाल्टरगंज को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह में समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विवेचना करें। इस आदेश की प्रति 20 मार्च को थाने के पैरोकार को प्राप्त करा दी गई थी। लेकिन अभियोग पंजीकृत नहीं होने पर आवेदिका ने सात अप्रैल को कोर्ट में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत कर इसकी जानकारी दी। इस संबंध में थानाध्यक...