बस्ती, जुलाई 3 -- बस्ती। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश अमरजीत वर्मा ने पीठ के आदेश के बावजूद अदालत में उपस्थित नहीं होने पर एसबीआई मुंडेरवा के शाखा प्रबंधक नीलेश नंदी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। न्यायालय ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार कर 15 जुलाई तक न्यायालय में उपस्थित करने की अपेक्षा की है। मुंडेरवा क्षेत्र के ही संडा गांव निवासी लक्ष्मीशंकर पांडेय ने उपभोक्ता अदालत में मुकदमा दाखिल किया था, जिसमें कहा था कि उस समय के बैंक मैनेजर ने 2600 रुपये बीमा किस्त देने पर एक लाख का स्वास्थ्य बीमा देने को कहा था। 12 जून 2017 को लक्ष्मीशंकर ने 2600 रुपये जमा कर दिया उन्हें 10 दिन बाद स्वास्थ्य कार्ड देने की बात कही गई थी जो नहीं दिया गया। बार-बार वह शाखा प्रबंधक के पास जाते रहे उनसे कहा गया कि...