हरिद्वार, जुलाई 5 -- न्यायालय की मोहर और पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर की कूटरचना कर फर्जी चालान रसीद जारी करने का मामला सामने आया है। मामले में जांच के बाद पता चला है कि न्यायालय से संबंधित ऐसी रसीद कभी जारी ही नहीं की गई थी। अदालत की ओर से कराई गई जांच में यह फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। इसमें एक पीआरडी कर्मचारी की संलिप्तता पाई गई है। आरोप है कि इन फर्जी रसीद से कई वाहनों को छोड़ा गया है। सिडकुल पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...