बरेली, जुलाई 9 -- नवाबगंज। व्यापारी नेता से मारपीट करने वाले नामजद आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 14 दिन का रिमांड मांगा, लेकिन कोर्ट ने मुकदमे में जानलेवा हमले के साक्ष्य न पाए जाने पर विवेचक को फटकार लगाते हुए मुकदमें से जानलेवा हमले की धारा को निकाल दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को नोटिस तामील करा कर छोड़ दिया। व्यापारी नेता राजीव गुप्ता दो सप्ताह पहले पीलीभीत हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर चाय पीने के लिए गए थे। वहां मौजूद दिनेश गंगवार और सूरज प्रताप ने उनसे मारपीट की थी। जिसपर राजीव गुप्ता ने मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के 15 दिन बाद बुधवार को उप निरीक्षक राजेश कुमार ने दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश का 14 दिन का रिमांड मांगा। आरोपियों के अधिवक्ता राजीव गंगवार ने विवेचक के मांगे गए रिमांड और जानलेवा हमले की धार...