कौशाम्बी, जुलाई 2 -- मंझनपुर, संवाददाता। चायल तहसील के नायब तहसीलदार की गोपनीय जानकारी व तारीखों को बेचकर वसूली करने वाले पर केस दर्ज कराया गया है। पिपरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। आरोपी के मोबाइल का सीडीआर खंगाला जा रहा है। चायल तहसील के नायब तहसीलदार की कोर्ट की लंबित पत्रावलियों की जानकारी सुधांशु कुमार नाम का एक युवक दूसरों को दे रहा था। जानकारी देने के नाम पर वह लोगों से रुपया वसूलता था। आरोपी कोर्ट की फाइलों की एक-एक जानकारी लीक कर देता था। साथ ही किस मुकदमे में कौन सी तारीख लगी है, इसकी भी जानकारी वह दूसरे लोगों को मुहैया कराता था। इसका मोबाइल आडियो रिकार्ड अफसरों को मिला तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया। नायब तहसीलदार ने पिपरी एसओ को सुधांशु कुमार के नाम व मोबाइल नंबर के आधार पर तहरीर दी है। पुलि...