बुलंदशहर, मई 6 -- अनूपशहर। बार एसोसिएशन की ओर से चल रहे एसडीएम कोर्ट के बहिष्कार को लेकर एसडीएम ने अधिवक्ताओं से वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने की बात कही। सोमवार को एसडीएम प्रियंका गोयल ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सभागार में आमंत्रित कर दोनों पक्षों में मतभेद को दूर करने के लिए चर्चा की गई। धारा 151 के वादकारियों की जमानत सही समय पर किए जाने, समय से कार्यालय में बैठने, अधिवक्ताओं का सम्मान करने जैसी बातों पर चर्चा हुई। एसडीएम ने बेंच तथा बार के बीच मतभेद के कारण वादकारियों की समस्याओं का निस्तारण ना होने पर खेद जताते हुए अधिवक्ताओं से अपील की वे सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए अपनी समस्याएं रखें। उनका निस्तारण किया जाएगा। बार सचिव दीपेंद्र राघव ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ एसडीएम की वार्ता हुई है। मंगलवार को बार सभागार में...